बिलासपुर 06 मई।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अल्कोहकयुक्त होम्योपैथी दवा को नशे के लिए इस्तेमाल करने पर आठ लोगो की मौत हो गई जबकि पांच बीमार है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि बिलासपुर से सटे सिरगिट्टी क्षेत्र के कोरमी गांव में चार लोगो की संदिग्ध हालत में मौत और उसके बाद उनके अंतिम संस्कार कर देने की सूचना कल दोपहर थाने में मिली थी,जिस पर पुलिस ने गांव पहुंचकर मृतकों और घटना की जानकारी ली।उसे शुरूआती पूछताछ में पता चला कि इन लोगो ने होम्योपैथी की कोई दवा का पानी में मिलाकर सेवन किया था।
उन्होने बताया कि दवा के 91 प्रतिशत अल्कोहक युक्त होने की जानकारी मिली है,संभव हैं कि इन्होने अल्कोहक के विकल्प के रूप में नशे के लिए इसका सेवन किया हो।इसके बाद पुलिस ने गांव में कल दोपहर से तीन बार मुनादी करवाई कि अगर कोई भी इस दवा के सेवन से पीडित हो तो सामने आए।इसके बाद सामने आए कुछ लोगो को लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
श्री कश्यप ने बताया कि कल भर्ती करवाए गए लोगो में चार की आज और मौत हो गई।जिनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे है।गांव में स्वास्थ्य विभाग का कैम्प लग गया है और लोगो से कोई समस्या होने पर कैम्प में पहुंचने की अपील की जा रही है।उन्होने कहा कि अभी अस्पतालों में कुछ का इलाज जारी है।उन्होने बताया कि पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है,और जांच शुरू हो गई है।उन्होने सम्बधित होम्योपैथी चिकित्सक की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर कहा कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India