नई दिल्ली 20 अक्टूबर।सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गड़बड़ी रोकने के लिए अब तक देश के करीब 81 प्रतिशत राशनकार्ड आधार से जोड़ दिए गए हैं।
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान आज यह जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार शेष राशनकार्डों को आधार से जोड़ने के भरपूर प्रयास कर रही है। इसके लिए राज्य सरकारों को इस वर्ष दिसम्बर तक का समय दिया गया है। श्री पासवान ने कहा कि जिनके पास फिलहाल आधारकार्ड नहीं हैं उन्हें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभान्वित होने से वंचित नहीं किया जा सकता।
झारखंड में एक बालिका की भूख से कथित मृत्यु के बारे में पू्छे गए प्रश्न के उत्तर में खाद्य मंत्री ने कहा कि संयुक्त सचिव के नेतृत्व में एक दल घटना की जांच के लिए भेज दिया गया है। जो यह पता लगायेगा कि क्या खाद्यान्न की कमी के कारण मौत हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि केन्द्र ने बालिका की मृत्यु के बारे में झारखंड सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India