 रायपुर 07 मई।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने टीकाकरण को लेकर उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप पर भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना से निपटने में कांग्रेस सरकार की सांसे फूलने लगी हैं।
रायपुर 07 मई।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने टीकाकरण को लेकर उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप पर भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना से निपटने में कांग्रेस सरकार की सांसे फूलने लगी हैं।
डा.सिंह ने आज किए अलग अलग ट्वीट में कहा कि..भूपेश सरकार कोरोना नियंत्रण व टीकाकरण तक सब जगह असफल है। पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश बिना विवाद के 18 से 44 वालों का टीकाकरण कर रहा है लेकिन प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए उच्च न्यायालय को दखल देना पड़ रहा है। यह सरकार बिना विवाद के कोई काम नहीं करती। यह युवाओं को वैक्सीन तक नहीं दे पा रही है।
उन्होने कहा कि..यहीं भूपेश बघेल पहले बोलते थे कि केंद्र राज्यों को फ्री हैंड दे।अब जब केंद्र सरकार ने कोरोना से लड़ने की जिम्मेदारी दी है तो कांग्रेस सरकार की सांसे फूलने लगी हैं।आज पूरा प्रदेश इस सरकार की लापरवाही और अव्यवस्थाओं के कारण त्राहिमाम कर रहा है लेकिन यह गहरी नींद में सो रहे हैं..।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					