पटना 02 जुलाई। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के विधानसभा सदस्य शाहनवाज आलम कोविड 19 से संक्रमित हो गए हैं। कोरोना से संक्रमित होने वाले वे राज्य के तीसरे विधायक हैं।
, राज्य में इस समय लगभग 2300लोगों का इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सावन के महीने में राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले श्रावणी मेलों को स्थगित कर दिया है। राज्य के सभी शिवमंदिर चार अगस्त तक बंद रहेंगे।
विधायकों के संक्रमित होने के बाद जनप्रतिनिधियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने विधायकों को आम लोगों से मिलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य अहतियात बरतने को कहा है। जनप्रतिनिधियों को हिदायत दी गई है। कि वे संवेदनशील इलाकों में जाने से परहेज करें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India