नई दिल्ली 16 मई।दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लॉकडाउन की अवधि एक सप्ताह बढ़ा दी है। लॉकडाउन अब 24 मई तक लागू रहेगा।
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज यहां बताया कि पिछले कुछ सप्ताह में स्वस्थ होने की दर बढ़ी है और संक्रमण दर घटी है।उन्होने कहा कि..कोरोना काफी तेजी के साथ कम हो रहा है। लेकिन जो गेन हम लोगों ने कुछ दिनों में किए हम नहीं चाहते कि वो एकदम से खत्म हो, तो अभी एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन को हम और बढ़ाने जा रहे हैं..।
दिल्ली में पिछले तीन सप्ताह में संक्रमण दर में महत्वपूर्ण कमी हुई। अप्रैल के आखिर में संक्रमण दर लगभग 35 प्रतिशत थी जो अब लगभग 11 प्रतिशत रह गई है।
इस बीच,दिल्ली मैट्रो रेल निगम(डीएमआरसी)ने आज कहा कि कर्फ्यू बढ़ाने जाने के मद्देनजर राजधानी में मैट्रो सेवाएं बंद रहेंगी।सेवाओं में किसी भी तरह के बदलाव के बारे में यात्रियों को बताया जायेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India