रायपुर 20 मार्च।भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की छत्तीसगढ़ इकाई ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के लोक सुराज अभियान पर दिए बयान के लिए उनकी कड़ी आलोचना की है।
पार्टी विधायक एवं प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने श्री बघेल के वक्तव्य को अनर्गल प्रलाप की संज्ञा देते हुए कहा कि कुछ लोग हार के बाद बौखला जाते हैं तथा कुछ लोग हार का पूर्वानुमान हो जाने पर बेसिर पैर की बातें करने लगते हैं।मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की लोक सुराज यात्रा कोई चुनावी यात्रा नहीं है। यह जनता के सुख-दुख में एक परिवार के मुखिया के रूप में सौजन्य भेंट है।
उन्होने कहा कि डॉ.सिंह ने पूरे छत्तीसगढ़ की जनता को अपना परिवार समझा है और वे पूरी आत्मीयता के साथ उनसे संवाद कायम करते रहते हैं। यही कारण है कि जनता गत 14 वर्षों से उन पर भरोसा करते हुए उन्हें नेतृत्व का अवसर प्रदान करती आ रही है तथा आगे भी करेगी ऐसा अटल विश्वास है।
श्री शर्मा ने कहा कि डॉ.सिंह की यात्रा को मिल रहे व्यापक जन समर्थन से कांग्रेस अपनी निश्चित पराजय को देख बौखला कर इस तरह बयानबाजी कर रही है किन्तु प्रदेश की परिपक्व जनता उनके बेतुके बयानों पर ध्यान नहीं देगी।