रायपुर 24 अक्टूबर।उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आगामी एक नवम्बर को राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे।राज्य शासन के पास उनका विस्तृत कार्यक्रम आ गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उपराष्ट्रपति श्री नायडू एक नवम्बर को विशेष विमान से अपरान्ह तीन बजे नई दिल्ली से प्रस्थान कर शाम 4.40 बजे यहां माना स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे।श्री नायडू नया रायपुर में आयोजित राज्योत्सव के कार्यक्रमों में शामिल होंगे और एक नवम्बर को ही रात्रि 8.20 बजे विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली लौट जाएंगे।
श्री नायडू ने राज्योत्सव के शुभारंभ करने का मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के आमंत्रण को काफी पहले स्वीकार कर लिया था।डा.सिंह ने श्री नायडू से मिलकर उन्हे आमंत्रित किया था।राज्योत्सव का शुभारंभ श्री नायडू करेंगे जबकि इसका समापन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।