जम्मू 06 जुलाई।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) ने जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व उपाधीक्षक देवेन्दर सिंह और उसके पांच सहयोगियों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम के तहत जम्मू एनआईए अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया है।
न्यायिक हिरासत में देवेन्दर सिंह कठुआ की हीरानगर जेल में बंद है। उसे आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी नावेद मुश्ताक उर्फ नावेद बाबू और रफी अहमद राठेर के साथ कुलगाम जिले के वान्पोह इलाके से गिरफ्तार किया गया था। उसके तीन अन्य सहयोगी– इरफान शफी मीर, तनवीर अहमदवानी और सईद इरफान अहमद हैं।
आरोप पत्र में कहा गया है कि आरोपी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन और पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियों के साथ भारत के खिलाफ हिंसक कार्रवाई करने और युद्ध छेड़ने की साजिश में शामिल हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India