नई दिल्ली 26 मई।भीषण समुद्री तूफान यास उत्तर-पश्चिम की ओर बढकर कमजोर पड गया हैं।
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने आज यहां संवाददाताओं को बताया ने कहा है कि चक्रवाती तूफान यास से अंडमान निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं।ओडिशा में सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई और उत्तरी ओडिशा तथा सटे हुए पश्चिम बंगाल के जिलों में दो से चार मीटर ऊंची समुद्री लहर उठी। श्री महापात्रा ने कहा कि चक्रवाती तूफान ताऊ-ते का प्रवाह एक हजार आठ सौ किलोमीटर रहा जबकि यास का प्रवाह एक हजार किलोमीटर तक है।
यास तूफान से पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदनीपुर और दक्षिण चौबीस परगना के तटवर्ती क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। आज सुबह साढे नौ बजे यास के इस क्षेत्र से गुजरने के साथ ही 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ भीषण वर्षा हुई। समुद्र में ऊंची लहरें उठीं और करीब 70 किलोमीटर क्षेत्र में नदी तटबंधों को नुकसान पहुंचा और 51 तटबंध टूट गए। करीब 20 हजार कच्चे मकान ढह गए हैं। पेड और बिजली के खंभे उखडने से लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड रही हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की आपदा प्रबंधन टीमें युद्धस्तर पर बचाव कार्यों में लगी हैं। 15 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India