Tuesday , September 16 2025

डा.महंत ने पूर्व मंत्री डा.नायक के निधन पर किया शोक व्यक्त

रायपुर 29 मई।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने पूर्व विधायक एवं मंत्री डा. शक्राजीत नायक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

डा.महंत ने यहां जारी अपने शोक संदेश में कहा कि-डा.नायक मृदुभाषी, मिलनसार, कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील जन-प्रतिनिधि थे।वे किसानों के सच्चे हितैषी एवं शुभचिंतक थे।उन्होने जिम्मेदार जन-प्रतिनिधि के रूप में सदैव अपने क्षेत्र एवं प्रदेश की समस्याओं को सदन में उठाया और उनके निराकरण के लिए सदैव तत्पर रहे।

डा.महंत ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की हैं।