भाटापारा मे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान खपाने की कोशिशों को रोकने के लिए कोचियों और बिचौलियों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर भाटापारा टीम ने आज तीन स्थानों पर संयुक्त छापेमारी करते हुए करीब 24.74 लाख रुपये मूल्य का 1044.40 क्विंटल धान जब्त किया।
राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम सुरजपुरा के भव्य ट्रेडर्स से 28 क्विंटल, खैरा निपनिया के माखन गिरी गोस्वामी के गोदाम से 16.40 क्विंटल और भाटापारा के रिद्धि-सिद्धि वेयरहाउस से 1000 क्विंटल धान जब्त किया। बताया गया कि इन तीनों व्यापारियों ने उपार्जन केंद्रों में खपाने के उद्देश्य से धान का अवैध भंडारण किया था।
दबिश के दौरान टीम ने धान संबंधी वैध दस्तावेज मांगे, लेकिन तीनों ही संस्थानों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। दस्तावेजों के अभाव में कुल 1044.40 क्विंटल धान जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में एसडीएम भाटापारा श्यामा पटेल, तहसीलदार यशवंत राज, सहायक खाद्य अधिकारी लक्ष्मण कश्यप, मंडी सचिव चुन्नी ध्रुव, मंडी उपनिरीक्षक मनोहर राव, प्रफुल्ल मांझी और श्यामलाल शामिल रहे एसडीएम श्यामा पटेल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार कोचियों और बिचौलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India