रायपुर,30 मई।छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना से दिवंगत हुए मीडिया कर्मी के आश्रित परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा यह सहायता संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता नियमों के तहत् दी जायेगी।इसके अतिरिक्त जिन मीडिया कर्मियों ने कोविड से पीड़ित होने पर अस्पताल मे भर्ती होकर इलाज कराया हैं, उनके इलाज में आये खर्च की प्रतिपूर्ति भी नियमों के तहत् राज्य शासन करेगा।कोविड पीडित संचार प्रतिनिधियों के परिवारो की जानकारी जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा अपने एकत्र की जी रही है।
कोरोना से दिवंगत मीडिया कर्मी के आश्रित परिजनों या इलाज कराने वाले मीडियाकर्मी निर्धारित प्रपत्र मे आवेदनपत्र अभिलेखों सहित सम्बन्धित जिला जनसम्पर्क कार्यालय में जमा कर सकते हैं।मीडिया कर्मियों को यह आर्थिक सहायता देने पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक शीघ्र ही बुलाई जा रही है।
ज्ञातव्य हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट भाषण 2021-22 में मीडिया कर्मी की असामयिक मृत्यु पर संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायतार्थ नियम के तहत् आर्थिक सहायता राशि को दो लाख रूपए से बढ़ाकर पांच लाख रूपए किये जाने की घोषणा की थी।इस घोषणा अनुरूप आर्थिक सहायता पर क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India