Thursday , September 18 2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अपर सचिव मूर्ति का कोरोना से निधन

रायपुर 04 जून।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अपर सचिव जी.एस.मूर्ति का आज प्रयागराज के एक निजी चिकित्सालय में निधन हो गया।वे 60 वर्ष के थे।

श्री मूर्ति पिछले कुछ दिनों से कोराना से संक्रमित थे एवं उनका प्रयागराज के निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था।उनकी बेटी, दामाद एवं उनके छोटे भाई पेशे से चिकित्सक है एवं उनके मार्गदर्शन में उनका उपचार चल रहा था।लम्बे उपचार के बाद भी उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ एवं श्री मूर्ति आज सुबह जीवन की जंग हार गये।श्री मूर्ति का कल 05 जून को पूर्वान्ह यहां के महादेव घाट में अंतिम संस्कार किया जायेगा।

विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने श्री मूर्ति के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।उन्होने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है।विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराडे ने भी श्री मूर्ति के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, एवं अपने एवं सचिवालय परिवार की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।