Wednesday , October 15 2025

‘छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ के लिए 65 हजार से अधिक लोगों ने कराया पंजीयन

रायपुर, 12 जून।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित होने वाले ‘छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ के लिए अब तक 65 हजार से अधिक लोगों द्वारा इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया गया है।

इस मैराथन में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागी 15 जून तक पंजीयन कर सकते है। सभी पंजीयनकर्ताओ को डिजिटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टीशर्ट प्रदान किया जाएगा।

समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित ‘छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन’ में भाग लेने हेतु आवेदक को योगासन करते हुए अपना फोटो/वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर हैशटेग  योग विद छत्तीसगढ़ के साथ शेयर करना है।