Saturday , August 2 2025
Home / MainSlide / “भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद,ट्रंप की शर्तों पर कर रहे प्रधानमंत्री समझौता”- राहुल

“भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद,ट्रंप की शर्तों पर कर रहे प्रधानमंत्री समझौता”- राहुल

नई दिल्ली, 31 जुलाई।लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर पूरा देश जानता है कि भारत की अर्थव्यवस्था “डेड इकोनॉमी” बन चुकी है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों के कारण ही देश इस आर्थिक संकट में पहुंचा है।

श्री गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाओं को “बर्बाद” करार दिया था। संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने कहा, “प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के अलावा हर कोई जानता है कि भारत की अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सच्चाई सामने रखी है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार की नीतियों ने देश की आर्थिक, रक्षा और विदेश नीति — तीनों को कमजोर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि “प्रधानमंत्री सिर्फ एक व्यक्ति – गौतम अडाणी – के लिए काम करते हैं। छोटे उद्योग और व्यापारी खत्म कर दिए गए हैं।” उन्होंने आगामी भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह समझौता ट्रंप की शर्तों पर होगा और प्रधानमंत्री वही करेंगे जो ट्रंप कहेंगे।

राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें उन्होंने भारत की विदेश नीति को “शानदार” बताया था। राहुल ने कहा, “एक तरफ अमेरिका भारत को अपमानित कर रहा है, दूसरी तरफ चीन आक्रामक रवैया अपनाए हुए है, और पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी देश निंदा तक नहीं कर रहा। यह कैसी विदेश नीति है?”

उन्होंने प्रधानमंत्री के लोकसभा भाषण पर भी टिप्पणी की और सवाल उठाया कि उन्होंने ट्रंप, चीन और पाकिस्तान जैसे महत्वपूर्ण विषयों का उल्लेख क्यों नहीं किया।

श्री गांधी ने यह भी कहा, “ट्रंप 30 से ज्यादा बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवाया। अब वे भारत से आयात पर 25% शुल्क लगाने की बात कर रहे हैं। लेकिन प्रधानमंत्री इस पर कोई जवाब नहीं दे रहे। सवाल यह है कि नियंत्रण किसके हाथ में है?”