Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से सतर्क रहने की हिदायत

कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से सतर्क रहने की हिदायत

रायपुर, 24 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में भी इससे सतर्क रहने की सभी को हिदायत दी है।

श्री बघेल ने आज यह हिदायत देते हुए दोनों राज्यों में इस नए वेरिएंट की मौजूदगी को देखते हुए अंतर्राज्यीय सीमाओं पर आवाजाही पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करते हुए पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें।

उन्होने लोगो से मास्क का उपयोग, हैंड-हाइजिन और सामाजिक व शारीरिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की हैं।