Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में अभी तक लगाए जा चुके हैं 30 करोड़ 16 लाख से अधिक टीके

देश में अभी तक लगाए जा चुके हैं 30 करोड़ 16 लाख से अधिक टीके

नई दिल्ली 24 जून।राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 30 करोड़ 16 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 54 हजार से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कोविड मरीजों की संख्या घटकर छह लाख 27 हजार 57 रह गई है। कल 68 हजार 885 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही कोविड से स्वस्थ लोगों की संख्या दो करोड़ 90 लाख 63 हजार से अधिक हो गई है।लगातार 42वें दिन रोजाना स्वस्थ होने वालों की संख्या दैनिक संक्रमित लोगों से अधिक रही।

देश में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.61प्रतिशत पर पहुंच गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी लगातार पांच प्रतिशत से नीचे बनी हुई है और वर्तमान में यह 3.04 प्रतिशत है।