नई दिल्ली 18 अप्रैल।छह और राज्यों ने राज्य के अंदर माल ढुलाई के लिए ई-वे बिल प्रणाली 20 अप्रैल से लागू करने का फैसला किया है।
जीएसटी रिटर्न सरलीकरण संबंधी मंत्रिसमूह के अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी ने कल यहां पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि बिहार, हरियाणा, झारखंड, त्रिपुरा, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड ई-वे बिल प्रणाली लागू करने जा रहे है।
उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में यह प्रणाली गत 15 अप्रैल से और कनार्टक में पहली अप्रैल से लागू हो चुकी है।