Tuesday , April 16 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ का नक्सल जिलों के लिए विशेष केन्द्रीय सहायता योजना जारी रखने का अनुरोध

छत्तीसगढ़ का नक्सल जिलों के लिए विशेष केन्द्रीय सहायता योजना जारी रखने का अनुरोध

रायपुर  26 जून।छत्तीसगढ़ के वाम उग्रवाद प्रभावित जिलों के विकास के लिए केन्द्र सरकार की विशेष सहायता योजना को जारी रखने का छत्तीसगढ़ पुलिस एवं सम्बधित कलेक्टरों ने केन्द्रीय गृह विभाग से अनुरोध किया है।

विशेष केन्द्रीय सहायता के विषय में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अपर सचिव (एलडब्ल्यूई) के द्वारा कल हुई वर्चुवल बैठक में छत्तीसगढ़ की तरफ से विशेष पुलिस महानिदेशक द्वय आर.के.विज एवं अशोक जुनेजा के साथ ही सम्बधित जिलों के कलेक्टरों ने यह अनुरोध किया।इस वर्चुवल बैठक में छत्तीसगढ़ के अलावा  आंध्रप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र एवं तेलंगाना के गृह विभाग एवं सम्बधित जिलों के कलेक्टर भी शामिल थे।

बैठक में घुर नक्सल प्रभावित आकांक्षी जिलों में अधोसंरचना विकास कार्य एवं मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये आर्थिक सहायता पर चर्चा की गई।राज्य के अधिकारियों ने आकांक्षी जिलों में और अधिक अधोसंरचना विकास कार्य एवं मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु फंड की आवश्यकता को देखते हुए विशेष केन्द्रीय सहायता योजना को निरंतर जारी रखने का अनुरोध किया गया।

अपर सचिव (एलडब्ल्यूई) ने राज्य के इस योजनांतर्गत किये गये कार्यों को सराहा गया एवं उसकी मांगों के संबंध में चर्चा कर विशेष केन्द्रीय सहायता योजना को निरंतर जारी रखने या अन्य किसी योजना के रूप में घुर नक्सल प्रभावित जिलों को सहायता देने का आश्वासन दिया।