Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सात राज्यों को डेल्टा प्लस वैरियंट की रोकथाम के उपायों को तेज करने की सलाह

सात राज्यों को डेल्टा प्लस वैरियंट की रोकथाम के उपायों को तेज करने की सलाह

नई दिल्ली 26 जून।केन्द्र ने सात राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर को कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट की रोकथाम के उपायों को तेज़ करने को कहा है।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्‍थान, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के मुख्‍य सचिवों को वायरस की रोकथाम के उपायों को तेज़ी से अपनाने के लिए लिखा है।उनसे कहा गया है कि प्रभावित जिलों और समुदाय समूहों में लोगों के एक स्‍थान पर जमा होने पर रोक लगाई जाए और व्‍यापक परीक्षण, सम्‍पर्क का तुरन्‍त पता लगाने और टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाये।

श्री भूषण ने राज्यों से कहा है कि डेल्‍टा प्‍लस वैरियंट से संक्रमित लोगों के सैम्‍पल निर्धारित प्रयोगशाला तक तुरन्‍त भेजे जाएं, ताकि प्रभावी नैदानिक उपाय किए जा सकें।

इस बीच देशभर में अब तक कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के करीब 50 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है।