Sunday , January 18 2026

दुर्ग नौतनवा वाया अयोध्या 08 जुलाई से चलेगी स्पेशल के रूप में

रायपुर 28 जून।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पिछले वर्ष लाकडाउन के समय से बन्द चल रही 08205/08206 दुर्ग नौतनवा वाया अयोध्या साप्ताहिक ट्रेन को 08 जुलाई से स्पेशल के रूप में चलाने की घोषणा की है।

रायपुर रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक ट्रेन गुरुवार 08 जुलाई से रायपुर से तथा गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग शनिवार 10 जुलाई से नौतनवा से चलेगी। यह गाड़ी आगामी आदेश तक चलती रहेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 11 स्लीपर, 03 एसी-III तथा 02 एसी-II कोच सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा।