Friday , November 8 2024
Home / MainSlide / विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान की पाकिस्तान से रिहाई आज

विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान की पाकिस्तान से रिहाई आज

नई दिल्ली 01 मार्च।भारत वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान की पाकिस्‍तान की हिरासत से रिहाई की उत्‍सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार अभिनंदन वर्द्धमान के आज शाम रिट्रीट समारोह के समय अटारी-वाघा सीमा पर पहुंचने की संभावना है। भारतीय वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल और प्रशासनिक अधिकारी सीमा पर उनकी अगवानी करेंगे।उनका स्‍वागत करने के लिए अटारी-वाघा सीमा पर बड़ी संख्‍या में लोग पहुंचे हैं।

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कल नेशनल असेम्‍बली में अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा की थी।