Friday , September 20 2024
Home / MainSlide / अमित जोगी 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल

अमित जोगी 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल

बिलासपुर 03 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मरवाही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को आज 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

अदालत ने जोगी की जमानत की अर्जी खारिज कर दिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। इस मामले में जोगी ने स्वयं अपनी पैरवी की।जोगी अब अपनी जमानत के लिए एडीजे की अदालत में अर्जी देंगे।

इससे पहले आज सुबह अमित जोगी को उनके मरवाही सदन से गौरेला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर विधानसभा चुनाव 2013 में अपने शपथ पत्र में नागरिकता की गलत जानकारी देने का आरोप है। यह आरोप 2013 में ही भाजपा से उम्मीदवार रही समीरा पैकरा ने लगाया था।जोगी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे है।

अमित जोगी ने 2013 में विधानसभा चुनाव में अपने शपथ पत्र में अपना जन्म स्थान की जो जानकारी दी थी उसे समीरा पैकरा ने गलत बताया था।साथ ही जोगी के खिलाफ गौरेला थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।इस मामले में पुलिस ने आज जोगी को उनके मरवाही सदन से गिरफ्तार किया गया था।