Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक लगभग 37 करोड टीके लगे कोरोना के

देश में अब तक लगभग 37 करोड टीके लगे कोरोना के

नई दिल्ली 08 जुलाई।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अन्‍तर्गत अब तक लगभग 37 करोड टीके लगाए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल एक दिन में 33 लाख 81 हजार का टीकाकरण किया गया। देश में स्वस्थ होने की दर 97.18 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 44 हजार से अधिक रोगी ठीक हुए। देश में अब तक दो करोड 98 लाख से अधिक रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 45 हजार 892 नये मरीजों की पुष्टि हुई। साप्ताहिक संक्रमण की दर पांच प्रतिशत के साथ 2.37 प्रतिशत रह गई है।