Wednesday , September 17 2025

निलम्बित एडीजी जी.पी.सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज

रायपुर 09 जुलाई।छत्तीसगढ़ के निलम्बित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी.पी.सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार एन्टी करप्शन ब्यूरों ने पिछले सप्ताह श्री सिंह के ठिकानों पर मारे गए छापों में मिले सुबूतों के आधार पर कल देर रात राजधानी के शहर कोतवाली में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाया। ब्यूरों द्वारा दर्ज करवाई गई प्राथमिकी में उन पर सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है।

एन्टी करप्शन ब्यूरों के पूर्व प्रमुख श्री सिंह के घर एवं अन्य ठिकानों पर पिछले सप्ताह छापेमारी की गई थी,जिसमें ब्यूरों ने लगभग 15 करोड़ रूपए की आय से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति के खुलासे का दावा किया था।इसके बाद राज्य सरकार ने उन्हे निलम्बित कर दिया था।अब उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।