नई दिल्ली 11 जुलाई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तोक्यो जाने वाले एथलीटों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत करेंगे।
श्री मोदी ने पिछले महीने तोक्यो ओलंपिक के 50 दिनों के अवसर पर भारत की ओलंपिक तैयारियों की समीक्षा की थी।समीक्षा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महामारी के बीच एथलीटों के लिए निर्बाध प्रशिक्षण सुनिश्चित करने, ओलंपिक कोटा जीतने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने, एथलीटों के टीकाकरण और उन्हें प्रदान की जा रही सहायता के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों से अवगत कराया गया।
उन्होने पिछले महीने आकाशवाणी पर अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि तोक्यो ओलंपिक में जाने वाले सभी भारतीय एथलीटों ने लंबे समय तक कड़ी मेहनत की है।प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आगे आकर खिलाड़ियों का समर्थन करने का आग्रह किया है। खिलाड़ियों के संघर्षों और जीत को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों को प्रेरणा के रूप में देखा जा सकता है।
भारत से 18 खेल स्पर्धाओं में कुल 126 एथलीट तोक्यो जाएंगे। यह किसी भी ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है।