Friday , September 19 2025

ध्वजारोहण के दौरान करंट लगने से एक छात्रा की मौत,एक घायल

रायपुर 26 जनवरी।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा में आज ध्वजारोहण के दौरान करंट लगने से एक छात्रा की मौत हो गई जबकि एक घायल हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए छात्रावास अधीक्षक को तत्काल निलम्बित करने तथा घटना में मृत छात्रा के परिजनों को चार लाख रूपए एवं छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक लाख रूपए की राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना में घायल एक अन्य छात्रा को बेहतर उपचार प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं।