Sunday , May 19 2024
Home / MainSlide / आठ हजार 722 करोड़ रुपये से अधिक के खरीद रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी

आठ हजार 722 करोड़ रुपये से अधिक के खरीद रक्षा प्रस्तावों को मंजूरी

नई दिल्ली 11 अगस्त।रक्षा खरीद परिषद ने आठ हजार 722 करोड़ रुपये से अधिक के खरीद प्रस्‍तावों को मंजूरी दे दी है। इनमें भारतीय वायुसेना के लिए 106 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद के प्रस्‍ताव शामिल हैं।

यह फैसला आत्‍मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए स्‍वदेश में उत्‍पादन कर सैन्‍य बलों को मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में परिषद की बैठक में लिया गया।

हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड(एचएएल) ने बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट प्रोटोटाइप का विकास सफलतापर्वक कर लिया है और प्रमाणन प्रक्रिया जारी है,इसलिए परिषद ने इस कम्‍पनी से ये विमान खरीदने की मंजूरी दी है। इससे वायुसेना की मौलिक प्रशिक्षण की आवश्‍यकताएं पूरी हो सकेंगी।प्रमाणन के बाद शुरू में हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स से 70 विमान खरीदे जाएंगे। शेष 36 की खरीद बाद में की जाएगी।