Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / रेलवे ने जून में 660 ट्रेनों को चलाने की दी मंजूरी

रेलवे ने जून में 660 ट्रेनों को चलाने की दी मंजूरी

नई दिल्ली 18 जून।कोरोना की गति धीमी होने के साथ ही रेलवे ने जून माह में 600 बन्द ट्रेनों को स्पेशल के रूप में चलाने की मंजूरी दी है।

रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार कोविड से पहले देश में रोजाना औसतन लगभग 1768 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा था।आज तक लगभग 983 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों का रोजाना परिचालन हो रहा है, जो कोविड से पहले के स्तर की तुलना में लगभग 56 प्रतिशत है। मांग और व्यावसायिक जरूरतों के आधार पर ट्रेनों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है।

विज्ञप्ति के अनुसार गत एक जून तक लगभग 800 मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनें परिचालन में थीं। एक जून से 18 जून तक की अवधि के दौरान क्षेत्रीय रेलवे को 660 अतिरिक्त मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दी गई।