Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक लगे 47 करोड दो लाख से अधिक कोविड टीके

देश में अब तक लगे 47 करोड दो लाख से अधिक कोविड टीके

नई दिल्ली 01 अगस्त।राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत अब तक 47 करोड दो लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार कल 60 लाख से अधिक टीके लगाये गये। देश में कल 39 हजार से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हुए जबकि 41 हजार आठ सौ से अधिक नये रोगियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।अब तक तीन करोड आठ लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 97.36 पतिशत हो गई है।

देश में इस समय उपचाराधीन रोगियों की संख्या चार लाख दस हजार से अधिक है। यह संख्या कुल संक्रमित लोगों का 1.3 प्रतिशत है।दैनिक संक्रमण की दर 2.34 प्रतिशत है। कल 541 कोविड रोगियों की मृत्यु हुई।