Tuesday , April 8 2025
Home / MainSlide / देश जल्द ही कोविड टीकाकरण में सौ करोड के आंकडे को कर लेगा पार

देश जल्द ही कोविड टीकाकरण में सौ करोड के आंकडे को कर लेगा पार

नई दिल्ली 11 अक्टूबर।देश जल्‍द ही कोविड टीकाकरण में सौ करोड के आंकडे को पार कर लेगा।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 95 करोड़ 19 लाख कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। कल 46 लाख 57 हजार से अधिक टीके लगाये गये और इसी दौरान 21 हजार 563 मरीज संक्रमण से ठीक हुए। संक्रमण से ठीक होने की दर 98 प्रतिशत हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार कल 18 हजार 132 नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई।