Tuesday , March 21 2023
Home / MainSlide / पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अजय चन्द्राकर के बड़े भाई का निधन

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अजय चन्द्राकर के बड़े भाई का निधन

रायपुर 03 अगस्त।छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर के बड़े भाई श्री आलोक चन्द्राकर का आज निधन हो गया।

श्री चन्द्राकर लगभग एक सप्ताह से अस्वस्थ थे और उनका राजधानी के एक निजी अस्पताल में उपचार हो रहा था।उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।उनके अऩ्तिम संस्कार कल धमतरी जिले के उनके गृह नगर कुरूद के पैतृक मुक्तिधाम में होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री आलोक चन्द्राकर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।उन्होने यहां जारी शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है।

विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने श्री आलोक चन्द्राकर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।उन्होने यहां जारी शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है।