Sunday , November 2 2025

संसद का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

नई दिल्ली 11 अगस्त।संसद का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दिया गया है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह इस बात से आहत हैं कि इस सत्र में सदन की कार्यवाही उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई।उन्होने कहा कि उनका हमेशा यह प्रयास होता है कि सदन में अधिकतम कार्य हो और जनता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हो।

उन्होने कहा कि..इस छठे सत्र के अंदर अपेक्षाओं के अनुरूप सदन का कामकाज नहीं हुआ। इसको लेकर मेरे मन में वेदना है। मेरी कोशिश रहती है सदन में अधिकतम काम-काज हो। विधायी कार्य भी हो। जनता से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हो। माननीय सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की अपेक्षा और आकांक्षाओं को भी सदन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाएं ताकि उनके अभाव को दूर कर सकें। लेकिन इस बार लगातार गतिरोध रहा और यह गतिरोध समाप्त नहीं हो पाया..।

श्री बिड़ला ने कहा कि सत्र के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग विधेयक सहित कुल 20 विधेयकों को सभी दलों की सर्वसम्मति से पारित किया गया।उन्होने कहा कि वह सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपेक्षा रखते हैं।