भोपाल 26 अक्टूबर।निर्वाचन आय़ोग ने कहा है कि मध्यप्रदेश में व्यावसायिक और निजी विमानों तथा हैलीकॉप्टर से आने वाले यात्रियों और उनके सामान की हवाई अड्डों पर विशेष जांच की जानी चाहिए।
चुनाव खर्च की निगरानी के बारे में हुई समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताय़ा कि स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए सभी प्रकार के एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये 28 नवबंर को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रदेश में 6 से 21 अक्टूबर के बीच परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा मोटर विहिकल एक्ट में कार्रवाई कर चार करोड़ रूपये से अधिक के चालान बनाये गये है। केन्द्र और राज्य नारकोटिक्स विभाग द्वारा चार किलो अफीम और 175 ग्राम ब्राउन शुगर भी जब्त की गई है।
पुलिस और आयकर विभाग ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से दो करोड़ 80 लाख से अधिक का नकद और सामान जब्त कर 28 प्रकरण दर्ज किये हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India