रायपुर, 20 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओणम पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों विशेषकर मलयाली समुदाय के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्री बघेल ने ओणम की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी संदेश में सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है, त्यौहार इसका अभिन्न हिस्सा हैं। मलयाली भाई-बहनों द्वारा छत्तीसगढ़ में भी हर साल ओणम का त्यौहार उत्साह से मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि ओणम दक्षिण भारत में जन-जीवन की गहराईयों से जुड़ा प्राचीन और पारम्परिक उत्सव है, जो आपसी प्रेम और सौहार्द्र का संदेश देता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India