Tuesday , September 16 2025

बिश्वमित्र चोंगथम ने भारत के लिए किया पदक पक्का

नई दिल्ली 22 अगस्त।दुबई में एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में बिश्वमित्र चोंगथम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्का कर लिया है। आज खेले गए मुकाबले में उन्होंने कजाकिस्तान के मुरातुल पर पांच-शून्य से जीत दर्ज की।

विश्व युवा चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बिश्वमित्र को तकनीकी दक्षता और शानदार खेल की बदौलत विजेता घोषित किया गया।

विश्वामित्र के अलावा अभिमन्यु, दीपक और प्रीति ने भी अपने-अपने वर्ग में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।