Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / अफगानिस्ताान से वायु सेना के विमान से 168 लोग पहुंचे भारत

अफगानिस्ताान से वायु सेना के विमान से 168 लोग पहुंचे भारत

नई दिल्ली 22 अगस्त।अफगानिस्‍तान से एक सौ सात भारतीय नागरिकों सहित 168 लोग आज भारतीय वायुसेना की विशेष उड़ान से काबुल से गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर पहुंचे।

इससे पहले अफगानिस्‍तान के काबुल से सुरक्षित दोहा ले जाए गए 135 भारतीयों को कल रात भारत वापस लाया गया। दोहा में भारतीय दूतावास ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हर तरह की सहायता प्रदान की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट संदेश में बताया कि तजाकिस्‍तान से 87 भारतीयों को ला रही एअर इंडिया की उड़ान कल रात नई दिल्‍ली के लिए रवाना हुई। नेपाल के दो नागरिकों को भी अफगानिस्‍तान से सुरक्षित निकाला गया है। उन्‍होंने बताया कि इसके बाद दो और उड़ानों के जरिए बाकी लोगों को भी लाया जाएगा।

भारत, तजाकिस्‍तान के दुशान्‍बे और कतर के रास्‍ते अपने नागरिकों को विमान से वापस ला रहा है। भारतीय वायु सेना अफगानिस्‍तान में अपने राजदूत सहित अबतक लगभग 180 लोगों को वापस ला चुकी है।