Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राजनीतिक दलों को अफगानिस्तान की स्थिति से अवगत करायेगी सरकार

राजनीतिक दलों को अफगानिस्तान की स्थिति से अवगत करायेगी सरकार

नई दिल्ली 23 अगस्त।मोदी सरकार सभी राजनीतिक दलों के संसदीय दलों के नेताओं को अफगानिस्‍तान की स्थिति से गुरूवार को अवगत करायेगी।

विदेश मंत्री डॉ.एस.जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विदेश मंत्रालय को सभी संसदीय दलों के नेताओं को अफगानिस्‍तान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि राजनीतिक दलों के संसदीय दलों के नेताओं को विदेश मंत्री संसद भवन एनेक्‍सी में 26 अगस्‍त को अफगानिस्‍तान के ताजा स्थिति की जानकारी देंगे।उन्‍होंने कहा कि सभी को ईमेल के जरिए आमंत्रण भेज दिया गया है और सभी से इस बैठक में शामिल होने का अनुरोध भी किया गया है।

भारत अ‍भी तक अफगानिस्‍तान में तालिबान के कब्‍जा होने के बाद से काबुल से तकरीबन छह सौ लोगों को सुरक्षित निकाल चुका है। भारत यह निकासी अभियान अमेरिका और अन्‍य मित्र राष्‍ट्रों के सहयोग से चला रहा है। भारतीय नागरिकों को दूशाम्‍बे और कतर के जरिए वायु मार्ग से निकाला जा रहा है।