Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / सूखा प्रभावित किसानों को सरकार देगी प्रति एकड़ 9000 रुपए की मदद- भूपेश

सूखा प्रभावित किसानों को सरकार देगी प्रति एकड़ 9000 रुपए की मदद- भूपेश

रायपुर 29 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सूखा प्रभावित किसानों को भी गिरदावरी सर्वे के आधार पर प्रति एकड़ 9000 रुपये के मान से मदद दी जाएगी।

श्री बघेल ने पंडवानी कलाकार स्व.पुनाराम निषाद और नाचा- गम्मत कलाकर स्व. मदन कुमार निषाद के जीवनी को प्रकाशित किए जाने की भी घोषणा की और इस संबंध में पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।उन्होने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों की भावनाओं, परंपराओं, तीज- त्यौहारों एवं मान्यताओं का सम्मान और छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को आगे बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा कि अब भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की मदद देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की गई है।इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को एक सितंबर से पंजीयन कराने का भी आह्वान किया।उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासपुर एयरपोर्ट का नामकरण मछुआ समाज की आराध्य श्रीमती बिलासा देवी के नाम पर किया गया है।मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा दिया गया है।