Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / देश में अब तक लगे 70 करोड से अधिक कोविड रोधी टीका

देश में अब तक लगे 70 करोड से अधिक कोविड रोधी टीका

नई दिल्ली 07 सितम्बर।भारत ने 70 करोड से अधिक कोविड रोधी टीका लगाकर आज एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्‍त की है।इनमें से 10 करोड़ से अधिक टीके केवल पिछले 13 दिन में लगाए गए हैं।

स्‍वास्‍थ्य मंत्रालय के अनुसार कल एक करोड 13 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। 42 हजार से अधिक कल मरीज स्‍वस्‍थ हुए। स्‍वस्‍थ होने की दर 97.48 प्रतिशत है। कल लगभग 32 हजार कोविड के नये मरीजों की पुष्टि हुई। अब तक 53 करोड 31 लाख कोविड जांच की जा चुकी है।

मंत्रालय के अनुसार कल 290 मरीजों की मृत्यु हुई है। अब तक चार लाख 41 हजार से अधिक मरीज इस महामारी का शिकार हो चुके हैं।