Thursday , January 16 2025
Home / MainSlide / चुनिंदा उद्योग घरानों को छोड़कर गुजरात में कोई भी सुखी नहीं – राहुल

चुनिंदा उद्योग घरानों को छोड़कर गुजरात में कोई भी सुखी नहीं – राहुल

वलसाड 03 नवम्बर।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर फिर आरोप लगाया है कि चुनिंदा उद्योग घरानों को छोड़कर गुजरात में कोई भी सुखी नहीं है।

गुजरात में चुनावी दौरे कर रहे श्री गांधी ने आज गुजरात के वलसाड जिले में पारदी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कुछ गिने-चुने उद्योग घरानों को छोड़कर गुजरात में कोई भी सुखी नहीं है।उन्होंने कहा कि दलित किसान, पाटीदार और आदिवासी  सहित समाज के सभी वर्गों के लोग गुजरात सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

श्री गांधी ने राज्य में बेरोजगारी का मुद्दा एक बार फिर उठाते हुए सत्तारूढ़ सरकार को रोजगार के पर्याप्त अवसर सृजित न करने के लिए जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने केन्द्र सरकार की कई नीतियों और फैसलों की भी आलोचना की। श्री गांधी तीन दिन की नवसर्जन यात्रा पर इन दिनों गुजरात में हैं।