Thursday , September 18 2025

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का पहला चरण आज पूरा

अय़ोध्या 16 सितम्बर।उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण का पहला चरण आज पूरा हो गया।

श्रीराम भूमि तीर्थ-क्षेत्र न्‍यास के महासचिव चंपत राय ने कहा कि इस चरण में मंदिर की मजबूत आधारशिला बनाने का काम पूरा हुआ है। इसके लिए गर्भ-गृह के नीचे 14 मीटर और अन्‍य हिस्‍सों के लिए 12 मीटर की बुनियाद बनाई गई है।

उन्‍होंने कहा कि मंदिर निर्माण का दूसरा चरण अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा।इसके बाद तीसरा चरण भी तीन से चार महीने में बन कर तैयार हो जाएगा।