भुवनेश्वर 17 सितम्बर।ओडिसा सरकार ने महानदी में बाढ़ की आशंका को देखते हुए छह जिलों में चेतावनी जारी कर दी है। राज्य में महानदी सहित कई नदियाँ उफान पर हैं।
राज्य सरकार ने कटक, पुरी, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किये है।
इन जिलों में संवेदनशील स्थानों पर राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के 30 और ओडीआरएएफ के 12 दलों को तैनात किया गया है।