Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / वैक्सीन मैत्री अगले महीने से फिर होंगी शुरू

वैक्सीन मैत्री अगले महीने से फिर होंगी शुरू

नई दिल्ली 20 सितम्बर।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि वैक्‍सीन मैत्री अगले महीने शुरू की जाएगी।

श्री मांडविया ने आज यहां बताया कि भारत वसुधैव कुटुम्‍बकम की अपनी अवधारणा के अनुरूप, को-वैक्‍स के लिए अपनी प्रतिबद्धता निभाने के वास्‍ते वैक्‍सीन मैत्री के अंतर्गत इनका निर्यात फिर शुरू करेगा। उन्‍होंने बताया कि वैक्‍सीन की अतिरिक्‍त आपूर्ति का उपयोग, कोविड महामारी से मिलकर निपटने की, विश्‍व के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के अथक प्रयासों से भारत में कोविड टीकों का अनुसंधान और उत्‍पादन निरंतर आगे बढ रहा है। भारत का टीकाकरण कार्यक्रम पूरी दुनिया के लिए अनुकरणीय है और यह तेजी से आगे बढ रहा है।

श्री मांडविया ने कहा कि 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू किए जाने के बाद, भारत ने चार से अधिक बार प्रतिदिन एक करोड से अधि‍क टीके लगाए हैं। उन्‍होंने कहा कि अक्‍टूबर में तीस करोड से अधिक और अगली तिमाही में एक सौ करोड से अधिक टीकों का उत्‍पादन किया जाएगा।