रायपुर, 23 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के मूर्धन्य साहित्यकार हरिहर वैष्णव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री बघेल ने आज यहां जारी शोक संदेश में कहा कि स्व.वैष्णव ने बस्तर के लोक साहित्य की समृद्ध विरासत को सहेजने में अपना जीवन समर्पित कर दिया।उन्होने ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति और परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
ज्ञातव्य है कि श्री वैष्णव काफी दिन से अस्वस्थ चल रहे थे।बीती रात उनका निधन हो गया। वह बस्तर के लोक साहित्यकार थे, उन्होंने जनजातियों में प्रचलित कहानियों, गीतों को लिपिबद्ध किया। हिंदी के साथ ही बस्तर की स्थानीय बोलियों, हल्बी, भतरी में भी उन्होंने साहित्य का सृजन किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India