Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3943 नए मरीज

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3943 नए मरीज

चेन्नई 01 जुलाई।तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 3943 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही संक्रमितो की संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है।

राज्य में सबसे अधिक 2393 नये मामले केवल चेन्‍नई में पाये गये हैं।संक्रमित लोगों में राज्‍य के उच्‍च शिक्षा मंत्री के0 पी0 अनबालागन भी शामिल हैं।

राज्‍य में 38 हजार 889 लोगों का इलाज चल रहा है। 2325 लोगों को अस्‍पतालों से छुटटी दे दी गई है। कल 60 लोगों की मौत के साथ राज्‍य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या 1201 हो गई है। संक्रमण के मामले में महाराष्‍ट्र के बाद देश में तमिलनाडु दूसरे स्‍थान पर है।