नई दिल्ली 10 अक्टूबर।मोल्दो में आज भारत और चीन के बीच बातचीत का 13वां दौर चल रहा है।
सीमा पर स्थिति बेहतर बनाने के लिए भारतीय सेना और चीन की सेना के अधिकारी वार्ता कर रहे हैं। भारतीय पक्ष का नेतृत्व फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टीनेंट जनरल पी0 जी0 के0 मेनन कर रहे हैं, जबकि चीन की ओर से पश्चिमी थियेटर कमान के जनरल वांग हाइचियांग वार्ता में भाग ले रहे हैं।
वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) पर शांति बनाये रखने में बातचीत के 12 दौर अभी तक हो चुके हैं।