Monday , January 12 2026

महंत ने विजयादशमी पर दी प्रदेश वासियों को बधाई

रायपुर 14 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने विजयादशमी के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

डा.महंत ने विजयादशमी की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा कि विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह पर्व हमें समाज में व्याप्त आसुरी प्रवृत्ति को समाप्त कर शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा स्थापित करने का संदेश देता है। यह त्यौहार भारतीय संस्कृति में वीरता और शौर्य का प्रतीक है।

उन्होने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे अपने अंदर की बुराईयों को समाप्त कर प्रदेश के विकास एवं समृद्धि में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।