 रायपुर 31 जुलाई। छत्तीसगढ़ में चालू वर्ष की पहली छमाही में कोरोना काल के लाकडाउन के बाद भी सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
रायपुर 31 जुलाई। छत्तीसगढ़ में चालू वर्ष की पहली छमाही में कोरोना काल के लाकडाउन के बाद भी सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के.विज द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की आज आहूत समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई।समीक्षा के दौरान विशेषकर तेजी एवं लापरवाही से वाहन चालन के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि परिलक्षित हुई है।इस दौरान कुल 6032 सड़क दुघर्टनाओ में 2773 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 5376 व्यक्ति घायल हुए।श्री विज ने गत वर्ष की तुलना में आलोच्य अवधि में सड़क दुघर्टनाओं में 09.75 प्रतिशत, सड़क दुर्घटना मृत्यु में 29.45 प्रतिशत एवं घायलों की संख्या में 4.46 प्रतिशत की वृद्धि को चिंताजनक बताया।
राज्य में माह जून में आवागमन में वृद्धि से कुल 943 सड़क दुर्घटनाओं में 455 व्यक्तियों की मृत्यु एवं 867 व्यक्ति घायल हुए है। गतवर्ष जून की तुलना इस वर्ष माह जून में सड़क दुर्घटना में मृत्यु 17 प्रतिशत एवं घायलों में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण में स्थान/सड़क की त्रुटि, वाहन का फिटनेस/मैकेनिकल खराबी, गलत पार्किंग, ओवर लोड़िग, गलत दिशा में वाहन चालन, नशे में वाहन चालन, लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन, हिट एण्ड रन, वाहन चालन करते समय मोबाईल का उपयोग, सड़क में मवेशी, पीड़ित व्यक्ति की लापरवाही, प्रकाश की कमी एवं अन्य कारण परिलक्षित हुए है।
सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक दोपहिया वाहन से 1056, कार से 286, आटो एवं हल्के सवारी वाहनो से 37, हल्के मालवाहक वाहन से 100, और हल्के मध्यम मालवाहक से 44, टैक्टर से 206, ट्रक टेलर, टेंकर से 454, बस से 36 व्यक्ति पीड़ित तथा हिट एण्ड रन में 528, नान मोटर वाहनों से 8 व्यक्तियों की मृत्यु हुई हैं, इसमें से 555 आरोपी तथा 2200 व्यक्ति पीड़ित थे। सर्वाधिक 69.43 प्रतिशत मृत्यु मोटर सायकिल सवार, 12.81 प्रतिशत पैदल यात्री एवं 5.11 प्रतिशत कार सवार तथा 4.17 प्रतिशत टैक्टर सवारों की मृत्यु हुई है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					