Monday , January 12 2026

विस अध्यक्ष डा.महंत ने ईद-मिलादुन्नबी की दी मुबारकबाद

रायपुर, 18 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मुस्लिम समाज सहित सभी प्रदेशवासियों को ईद-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी है।

डॉ महंत ने कहा कि, पैगम्बर साहब के जन्मदिवस ईद-मिलादुन्नबी के पवित्र मौके पर दुनिया भर के मुसलमान इस त्यौहार के दिन वे नए कपड़े पहन विशेष प्रार्थनाएं करते हैं। मोहम्मद पैगंबर का जन्म अरब के शहर मक्का में हुआ था उनकी शिक्षा को समुदाय के लिए बहुत ही मूल्यवान माना जाता है मुस्लिम पैगंबर मोहम्मद की महान शिक्षाओं को याद करने और चर्चा करने के लिए बैठकें आयोजित करते हैं।हजरत साहब के संदेश खुशहाल समाज बनाने की दिशा में हमेशा याद किए जाएंगे।

उन्होने कहा खुशियों के इस पर्व में वर्तमान की कठिनाइयों को ना भूलें। कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव के गाइडलाइन का पालन करें, खुद सुरक्षित रहें एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें।